जानिए कौन हैं मुकुल गोयल ? आईपीएस मुकुल गोयल होंगे यूपी के नए डीजीपी

मुकुल गोयल 1987 बैच के यूपी काडर के आईपीएस अधिकारी है। जिन्हें मायावती सरकार के दौरान निलंबित कर दिया। मुकुल गोयल को यूपी का डीजीपी नियुक्त किया गया है।मुकुल गोयल हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे जो कल सेवानिवृत्त हो रहे।
पूर्व में मुकुल गोयल बीएसएफ के एडीजी के पद पर सेवा दे रहे थे उनकी प्रतिनियुक्ति नवंबर 2021 तक थी एैसे में समयपूर्व प्रत्यावर्तन के पीछे सरकार कुछ बड़ा सोच रही होगी। वैसे मुकुल गोयल का सेवाकाल 2024 तक है।
मुजफ्फरनगर में जन्में मुकुल गोयल अपना ग्रैजुएशन आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में किया है। गोयल उन अधिकारियों में शामिल हैं जिनका निलंबन मायावती सरकार ने किया था ,और ये निलंबन पुलिस भर्ती में अनियमितता के आरोप के मद्देनजर किया गया था।
मुकुल गोयल एडीजी कानून व्यवस्था, एडीजी सीबी सीआईडी,एडीजी रेलवे, आइजी बीएसएफ के अलावा गोरखपुर, वाराणसी, मैनपुरी, सहारनपुर में पुलिस अधीक्षक तथा कानपुर, आगरा और बरेली रेंज के डीआईजी के पद पर सेवा दे चुके हैं।
मुकुल गोयल के समक्ष चुनोतियाँ
- यूपी सरकार और ट्विटर विवाद एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है जिससे निपटने की रणनीति सजग ,सतर्क, तार्किक के साथ चौतरफ़ा एप्रोच से संभव है।
- हाथरस गैंगरेप के दौरान यूपी पुलिस की आलोचना से धूमिल छवि को सुधारने की कोशिश।
- महिला सुरक्षा
@टीम बेबाक़ भारत