वर्षों से धूल फांक रही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण-मनोज राय

मऊ- निर्विरोध नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय का तहसील बार एसोसिएशन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।साथ ही तहसील परिसर में वर्षों से धूल फांक रही पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा को स्थापित करने के लिए एक पत्रक भी तहसील बार एसोसिएशन की तरफ से दिया गया। जिसको संज्ञान लेते हुए मनोज राय ने आश्वासन दिया कि 20दिन के अंदर प्रतिमा को स्थापित करने का काम किया जाएगा। बताते चलें कि डा०श्यामाप्रसाद मुखर्जी की यह आदमकद प्रतिमा बनकर बर्षों से तहसील परिसर में एक कोने पड़ी थी जिसका आजतक किसी नेता ने अनावरण करने की बात नहीं की । हांलांकि इस प्रतिमा को स्थापित करने के लिए समय समय पर मांग उठती रही परंतु राजनीति की शिकार इस प्रतिमा के दिन अब बहुरने वाले हैं।आज तहसील परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में हुए स्वागत कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने मनोज राय के सामने इस प्रतिमा को स्थापित करने की बात उठाई जिसपर उन्होंने तत्काल इसका अनावरण करने के लिए आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह, बद्रीनाथ सिंह,अजीत कुमार श्रीवास्तव,राम प्रकाश तिवारी, शिवनारायण राय, ओमप्रकाश तिवारी,सुबास सिंह,हरेन्द्र यादव, बालमुकुंद सिंह, सत्यनारायण सिंह आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।