अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा : वाराणसी की बड़ागांव पुलिस ने आठ शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की इतनी मोटरसाइकिल बरामद

वाराणसी एसपी ग्रामीण और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में बड़ागांव थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को पकड़ा है। थाना प्रभारी ने खुलासा करते हुए बताया कि अनोई तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान 08 अंतर्जनपदीय चोरों को धर-दबोचा और उनके कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। जबकि गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री और गिरवी रखने का कार्य करते थे।

पुलिस ने सुरेश कुमार और संतोष बनवासी निवासी बिरमपुर थाना कपसेठी, जीतलाल जायसवाल और राजन उर्फ लुल्लूर निवासी थाना औराई भदोही, रवि निवासी खरगपुर थाना शिवपुर, अरमान अंसारी थाना कपसेठी, विशाल पुआरिकला थाना बड़ागाँव, आकाश निवासी बासुदेवपुर थाना शिवपुर को गिरफ्तार किया। शेराजुद्दीन निवासी कपसेठी थाना फरार हो गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, प्रद्युम्नमणि तिवारी, गौरव कुमार और हरिकेश सिंह सहित मय बड़ागाँव थाने की फोर्स।

About Post Author