जनता की समस्याओं से जिलाधिकारी को कराया अवगत, दी चेतावनी

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिला। उन्हें मरदह क्षेत्र की जनता की समस्या से संबंधित एक पत्रक सौंपा। पत्रक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि गाजीपुर से मऊ फोरलेन मार्ग पर मरदह तिराहे को बंद करने से हजारों लोगों को आवागमन में दिक्कत होगी। इस मार्ग पर पचोतर नेशनल इण्टर कालेज, पचोतर महाविद्यालय व पांच की संख्या में राष्ट्रियकृत बैंक एसबीआई, यूबीआई, बीओआई, काशी गोमती संयुक्त बैंक, जिला सहकारी बैंक, बालिका महाविद्यालय, माता तपेश्वरी इण्टर कालेज, संत लखन दास नागा बाबा महा विद्यालय, थाना, कस्तूरबा विद्यालय, ब्लाक मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, मुख्य बाजार सहित करीब क्षेत्र के तीन दर्जन गांव मरदह, कासिमाबाद रोड, महाहर शिव मंदिर आने-जाने वाल हजारों लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। इस तिराहा के बंद हो जाने के बाद स्थानीय लोगों सहित बाहर से आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होगी। जबकि इसका ओवरब्रिज के नीचे अण्डर पास उक्त चौराहे से 200-250 मीटर की दूरी पर बन रहा है। क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण समस्या को संज्ञान में लेते हुये तिराहे पर क्रासिंग अण्डर पास बनाकर आवागमन की सुविधा को सुलभ किया जाना उचित रहेगा। इसलिए इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था फोरलेन गाजीपुर एवं मऊ मुख्य मार्ग के अधिकारी को निर्देशित करने की कृपा करे, जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा मिल सके। श्री सिंह ने चेतावनी दिया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो संगठन एवं स्थानीय लोग पुलिया क्रासिंग बनाने के लिए धरना प्रदर्शन के साथ ही उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस मौके पर अनुराग सिंह अंकुर, विशाल, विशाल सिंह, चंचल सिंह, अमन सिंह, सिद्धांत सिंह करन, मनीष सिंह आदि लोग थे।

About Post Author