नवनिर्वाचित जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने जब पहना अपना लकी कुर्ता और हुए विजयी

मनोज राय ने पहना अपना लकी कुर्ता और हुए विजयी

मऊ- जिलापंचायत अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए मनोज राय पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ पर्चा दाखिला करने आए। क्षेत्र के प्रसिद्ध नौसेमर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह अपना वही कुर्ता पहने जब वह सन् 2001 में ब्लाक प्रमुख बनने पर पहने थे।पूरी तरह से धार्मिक प्रवृत्ति का होने के कारण मनोज राय ने अपनी जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था और इनका विश्वास था कि यह कुर्ता उनको जीत अवश्य दिलाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही और वह निर्विरोध जिलापंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

About Post Author