भाजपा के मनोज राय निर्विरोध जिलापंचायत अध्यक्ष घोषित

मऊ- जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी मनोज राय निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए 34 सदस्यीय पंचायत सीटों के लिए अध्यक्ष पद के लिए आज पर्चा दाखिले में भाजपा उम्मीदवार मनोज राय ने अपना पर्चा दाखिल किया जिसके विपक्ष में कोई प्रत्याशी न होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा मनोज राय को निर्विरोध चुन लिया गया। हांलांकि सपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में रामनगीना यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन बहुमत न मिलने के कारण सपा समर्थित प्रत्याशी ने अपनी दावेदारी नहीं की जिसके कारण मनोज राय एकतरफा निर्विरोध निर्वाचित हुए।इसके अलावा एक निर्दल प्रत्याशी ने भी पर्चा खरीदा था मगर वह भी अपनी दावेदारी से दूर रहा। इस जीत के लिए भाजपा के नवागत किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कामेश्वर सिंह ने मनोज को बधाई देते हुए कहा कि यह लंबे अरसे से राजनीति में सक्रिय एक जमीनी नेता को यह पद मिला है।साथ में विधानपरिषद सदस्य यशवंत सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि मनोज राय का एक लंबा राजनीतिक संघर्ष था इनके जिला पंचायत अध्यक्ष होने से क्षेत्र का विकास होगा।साथ में विधायक श्रीराम सोनकर, विधायक विजय राजभर,वन मंत्री दारा चौहान प्रतिनिधि शिवप्रकाश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रवीण गुप्ता, गोरखपुर क्षेत्रिय मंत्री अखिलेश तिवारी जिला मंत्री आनंद सिंह, भरत भैया, सत्रमित्र सिंह दिनेश, समेत निर्वाचित सभी जिला पंचायत सदस्यों ने बधाई दी।