March 29, 2025

गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन को सिद्धार्थ राय ने कम्प्यूटर भेंट किया

जिला पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर को कम्प्यूटर भेंट करते सिद्धार्थ राय

गाजीपुर। शहर के कचहरी रोड स्थित गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन भवन पर मंगलवार को युवा समाजसेवी सिद्धार्थ राय से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद पांडेय को कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराया। इस मौके पर समाजसेवी श्री राय ने कहा के समाज में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह हर परिस्थिति में अपने दायित्व का निवर्हन करते हुए देश-दुनिया की खबरों से लोगों को अवगत कराने का कार्य करते हैं। समाचार कवरेज के दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। बावजूद वह पीछे नहीं हटते। अपनी जान को जोखिम में डालकर हम तक खबरों को पहुंचाने की जहमत उठाते हैं। इस चौथे स्तंभ की वजह से ही भ्रष्टाचार सहित अन्य तरह का गलत कार्य करने वालों को एक बार सोचना पड़ता है। क्योंकि कलम से बड़ी और कोई ताकत नहीं है। इसकी सच्चाई के आगे गलत करने वालों को हमेशा झुकना पड़ा है। कहा कि पत्रकारों से बड़ा कोई समाजसेवी नहीं है। वह अपने लिए नहीं, समाज के लिए जीते हैं। उन्होंने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन द्वारा बीते दिनों पत्रकार भवन पर कराए गए कोविड वैक्सीनेशन की सराहना की। इस मौके पर महामंत्री मोहन तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, रविकांत पांडेय, आलोक त्रिपाठी, सूर्यवीर सिंह, विनोद गुप्ता, अनिल कश्यप सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

About Post Author