बाबा विश्वनाथ का खुला दरबार, दर्शन करके भक्त हो रहे निहाल, गूंज रहा हर-हर महादेव का जयघोष, इन शर्तों के साथ मिल रहा प्रवेश

पूरे विश्व में कोरोनावायरस का प्रकोप फैला हुआ है। राहत की बात यह है कि भारत में बढ़ते रफ्तार में थोड़ा ब्रेक लगा है। वहीं यूपी के करीब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए। 600 से नीचे एक्टिव केस होने के बाद सोमवार को बनारस भी अनलॉक हो गया और बाजार खुलने लगे। वहीं, बाबा श्री विश्वनाथ मन्दिर आम लोगों के लिए मंगलवार को खोल दिया गया है। हालांकि दर्शन के समय सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार सभी तैयारियां कर ली गई हैं। किसी को भी बिना मास्क प्रवेश की इजाजत नहीं है।
मंगला आरती के बाद आम भक्तों के लिए दरबार खोल दिए गए हैं। करीब दो महीने बाद भक्त अपने आराध्य के दर्शन के बाद बेहद खुश हैं। भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही नियमों का पालन करते हुए बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजरी लगा रहे हैं।
सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक बार में मंदिर परिसर में 5 श्रद्धालु ही उपस्थित होंगे और मंदिर परिसर में किसी भी विग्रह प्रतिमा या घंटी को छूना प्रतिबंधित रहेगा। पुजारियों और सेवादारों को भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी भक्त को तिलक नहीं लगाएंगे, माला नहीं पहनाएंगे। गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है। बाहर से झांकी दर्शन हो रहे।