तभी तो चमक रहे हैं बनारस के गंगा घाट “

” तभी तो चमक रहे हैं बनारस के गंगा घाट “
नमामि गंगे द्वारा नियुक्त VPF कंपनी के यह कर्मचारी वाराणसी के 84 घाटों पर तीन शिफ्ट में निरंतर सफाई कार्य में लगे रहते हैं । आज मणिकर्णिका घाट पर उपस्थित कर्मचारियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करके बड़ा हर्ष हुआ । राजेश शुक्ला ने बताया की नमामि गंगे परियोजना के तहत वाराणसी के 84 घाटों की साफ सफाई का दायित्व कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर VPF कंपनी को दिया गया है । विदित हो कि इसके पूर्व यह जिम्मेदारी IL&FS के पास थी । इनकी जिम्मेदारी गंगा के घाटों की स्वच्छता तक ही सीमित रहने के नाते हमारी नमामि गंगे / गंगा विचार मंच की स्वयंसेवी टीम जब गंगा तलहटी की सफाई करती है तब गंगा के तल से निकलने वाली सामग्रियां जैसे कपड़े, मूर्तियां, तस्वीरें , पॉलिथीन, पूजन सामग्री बगैरह हम लोग घाट पर निकाल कर रखते हैं और यह कर्मचारी उनको एकत्रित करके उनका भी निस्तारण करते हैं । गंगा आरती के पश्चात हमारी स्वयं सेवी टीम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा और घाटों में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जाती है । ताकि स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक रहें । भले ही इन कर्मचारियों को इसका पारिश्रमिक मिलता है । परंतु यह कार्य पुण्य का कार्य है। विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व हम इन सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन करते हैं ।
