March 26, 2025

युवा अध्यक्ष राजकुमार सिंह फार्म में आए तो बढ़ा दी गई गेहूं क्रय की सीमा

गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के लखनंचदपुर क्रय केंद्र पर पांच दिनों से किसान अनाज ट्रैक्टरों पर लादकर प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसकी जानकारी जब क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह को हुई तो वह क्रय केंद्र पर पहुंच गए। करंडा किसानों से क्रय के संबंध में जानकारी ली। भूख हड़ताल की चेतावनी पर क्रय केंद्र की सीमा 700 क्विटल किए जाने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।

क्रय में समस्या आने की जानकारी होने पर करंडा क्षेत्र के लखनंचदपुर क्रय केंद्र युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह पहुंचे। देखा कि 20 ट्रैक्टरों की लाइन लगी थी। पूछताछ में पता चला कि 4 दिनों से खड़े थे। किसानों से पूछा तो उन्होंने बताया कि इससे पहले इस क्रय केंद्र की सीमा 700 क्विंटल थी, लेकिन आज से कुछ दिन पहले 350 क्विंटल कर दी गई, तब से किसानों को परेशानी हो रही है। सिर्फ एक किसान का 50 क्विंटल गेहूं लिया जा रहा था, बाकी का गेहूं वापस करा दिया जा रहा था। जिला अध्यक्ष ने वहां के सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर से बात किया तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने ऊपर इसकी सूचना दे दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर जिलाध्यक्ष ने जिला विपणन खाद्य अधिकारी से बात कर तुरंत क्रय केंद्र पहुंचने की बात कही तथा चेतावनी दी कि अगर वह जल्द से जल्द नहीं पहुंचते है तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। तब विपणन अधिकारी ने अपने रीडर मार्केटिंग अधिकारी से बात की, जिस पर रिजनल मार्केटिंग अधिकारी ने युवा जिला अध्यक्ष से बात कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। उसके उपरांत जिला विपणन खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनसे वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर इनकी सीमा 700 क्विंटल नहीं की जाती तो हम भूख हड़ताल बैठेंगे। इस पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लखनऊ हाईकमान कमिश्नर से बात कर करंडा क्रय केंद्र की सीमा 700 क्विंटल कर दी गई। इससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्रय केंद्र प्रभारी रितेश सिंह ने बताया कि अब कोई दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा जिला प्रचार मंत्री हर्ष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह, मनी, आशीष सिंह, निलेश सिंह, अमित सिंह, उदय सिंह, राजू, आकाश सिंह, निखिल सिंह, दिव्यांश सिंह सहित तमाम किसान मौजूद थे।

About Post Author