शहीद जवान अभिषेक यादव का शव शुक्रवार की सुबह पहुंचेगा घर

गाजीपुर-असम की पहाड़ियों में पलटी सेना की गाड़ी में दबकर घायल होने के बाद उपचार के दौरान जान गंवाने वाले वृंदावन निवासी फौजी अभिषेक यादव का पार्थिव शव शुक्रवार की सुबह तक घर पहुंचेगा। इसके बाद ससम्मान उसका अंतिम संस्कार सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मसान घाट पर होगा। पहले उसका शव गुरुवार को ही पहुंचने की संभावना थी, जिसे लेकर पूरे दिन परिजन इंतजार करते रहे। बाद में पता चला कि रेल मार्ग से आने के कारण पार्थिव शव शुक्रवार की सुबह घर पहुंचेगा। परिजनों के रोने-बिलखने और सांत्वना देने के लिए लोगों के पहुंचने का क्रम चलता रहा। ब्लाक अंतर्गत ग्राम वृन्दावन निवासी रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मी रामजन्म यादव का पुत्र अभिषेक यादव 2019 बैच में फौज में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इन दिनों वह अरुणांचल में तैनात था। बीते 29 मई को पहाड़ी गश्त के बाद नीचे उतरते समय सेना की गाड़ी पलट गई, जिसमें अभिषेक भी घायल हुआ था। इलाज हेतु उसे असम के गुवाहाटी स्थित आर्मी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। उधर उसके घायल होने की सूचना पाकर पिता रामजन्म यादव और भाई हरिकेश यादव ब्रह्मपुत्र मेल से 31 मई को असम पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में ही इलाज के दौरान अभिषेक ने अंतिम सांस ली। उसके मौत की खबर पाकर परिजन रोने बिलखने लगे। पहले तो हवाई मार्ग से गुरुवार को ही उसका पार्थिव देह गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन बाद में रेल व सड़क मार्ग से आने के कारण अब पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह पहुंचेगा। उसके बड़े भाई हरिकेश यादव ने बताया कि असम से राजधानी एक्सप्रेस से शव को लेकर गुरुवार की मध्य रात्रि तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से सेना की गाड़ी से घर पहुंचेंगे। आने के बाद सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा। इस दौरान पुलिस व राजस्व विभाग के अलावा सेना के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही नगर स्थित समता कालेज के छात्र रहे फौजी अभिषेक के निधन पर प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। समता पीजी कालेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा भी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों के साथ उसके पैतृक गांव वृंदावन पहुंचकर सलामी देंगे।