निरोग कवच थैले” के महाअभियान का किसानो एवं मजदूरो के बीच वितरित कर किया शुभारंम्भ।

प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने कोरोना संक्रमण से बचने एवं निरोग रहने हेतु विटामिन्स एवं औषधियो युक्त बना “निरोग कवच थैले” के महाअभियान का किसानो एवं मजदूरो के बीच वितरित कर किया शुभारंम्भ।
प्रबोधिनी फाऊण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय ने अपने मां मंझारी देवी के स्मृति में दवाओ एवं औषधियो के नि:शुल्क वितरण महाअभियान का किया शुभारम्भ।
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं निरोग रहने हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” ने अपने मां के स्मृति में इण्डिया बुल्स फाउण्डेशन के सौजन्य से विटामिन्स एवं लायन्स ब्लड बैक के सौजन्य से औषधियों से बना “निरोग कवच थैले” के वितरण महाअभियान का जगरदेवपुर,बैरवन ,मोहनसराय एवं भदरासी हरिजन बस्ती मे किसानो मजदूरो के बीच 750 थैले वितरित कर किया शुभारम्भ।

विनय शंकर राय ने कहा कि मां के संस्कार से वर्षो से चल रहा सेवा का कार्य अब उनके स्मृति में एक महाअभियान का रूप देने का प्रबोधिनी फाउण्डेशन की प्रबन्ध समिति ने संकल्प लिया है। कोरोना महामारी से बचने एवं निरोग रहने हेतु आम / निरीह लोगो की इम्यूनटी बढाने हेतु विटामिन सी , डी, जिन्क एवं पैरासिटामाल की दवा एवं गिलोय , अर्जुन का छाल एवं पारिजात के पत्ते की औषधीयो से बना “निरोग कवच थैले” का लगभग 750 थैला आज नि:शुल्क जगरदेवपुर ,बैरवन, मोहनसराय एवं भदरासी हरिजन बस्ती मे वितरित किया गया। संस्था ने संकल्प लिया है कि बनारस सहित गाजीपुर ,चन्दौली , भदोही , बलिया मे एक लाख पैकेट प्रबोधिनी फाउण्डेशन नि:शुल्क वितरित करेगी, वितरण अभियान का नेतृत्व विनय शंकर राय ” “मुन्ना” ने किया एवं प्रमुख रूप से समीर सिह “विशाल”, राहुल सिह, कृष्ण कुमार राय की सहभागिता रही।