प्रबोधिनी फाउंडेशन के द्वारा औषधीय थैले का वितरण जारी

प्रबोधिनी फाऊण्डेशन की संस्थापक रही संस्था की महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” की मां मंझारी देवी के स्मृति में दवाओ एवं औषधियो युक्त बना निरोग कवच थैले का नि:शुल्क वितरण महाअभियान जारी।

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं निरोग रहने हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन की संस्थापक रही संस्था के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” की मां मंझारी देवी के स्मृति में प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वाधान मे इण्डिया बुल्स फाउण्डेशन एवं विश्वनाथ श्री किशन दास कारवा चैरूटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से विटामिन्स एवं औषधियों से बना “निरोग कवच” थैले का वितरण महाअभियान राजातालाब तहसील के बभनियाव, बढैनी,जीतापुर एवं नीयासीपुर मे किसानो मजदूरो के बीच 1155 थैले वितरित किया गया। प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव
विनय शंकर राय”मुन्ना” ने कहा कि कोरोना के महामारी मे अन्नदाता किसानो एवं मजदूरो की सेवा ही नरायण सेवा है , क्योकि देश और समाज का रीढ किसान और मजदूर है । लाकडाऊन के कारण एवं कोरोना संक्रमण के बढने से किसान और मजदूर दोनो असहाय महसूस कर रहे है , प्रबोधिनी फाउण्डेशन की संस्थापक रही मंझारी देवी किसान अन्दोलन के जनक स्वामी सहजानन्द सरस्वती की अनुआयी थी इसलिये संस्था की संस्थापक मंझारी देवी को सच्ची श्रद्धान्जली किसान मजदूर की सेवा ही है।

वितरण अभियान का संचालन करते हुये प्रबोधिनी फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष मृत्यन्जय महादेव सिह ने कहा कि इस महामारी मे हर एक असहाय की सेवा ही हरि सेवा है। प्रबोधिनी फाउण्डेशन कोरोना को हराने एवं स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत की परिकल्पना के साथ सेवा कार्य का संकल्प लिया है, जो अनवरत चलता रहेगा। कोरोना महामारी से बचने एवं निरोग रहने हेतु आम / निरीह लोगो की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनटी) बढाने हेतु विटामिन सी , डी, जिन्क एवं पैरासिटामाल की दवा एवं गिलोय , अर्जुन का छाल एवं पारिजात के पत्ते की औषधीयो से बना “निरोग कवच थैले” का लगभग 1155 थैला आज नि:शुल्क बभनियाव ,बढैनी, नीयासीपुर एवं जीतापुर मे वितरित किया गया। संस्था ने संकल्प लिया है कि बनारस सहित गाजीपुर ,चन्दौली , भदोही , बलिया मे एक लाख पैकेट प्रबोधिनी फाउण्डेशन नि:शुल्क वितरित करेगी, वितरण अभियान का नेतृत्व विनय शंकर राय ” “मुन्ना” एवं संचालन मृत्युन्जय महादेव सिह ने किया तथा रमेश कारवा एवं नीलू शर्मा के सौजन्य से समीर सिह “विशाल”, राहुल सिह, कृष्ण कुमार राय की सहभागिता से निरोग कवच थैले का सफल वितरण हो रहा है।