आईडी मेमोरियल ग्रपु आफ कालेजेस गाजीपुर के चेयरमैन आनंद सिंह ने की जनपदवासियों से मार्मिक अपील

गाजीपुर। आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेस के चैयरमैन आनंद सिंह ने जनपदवासियों के नाम मार्मिक अपील किया है। जिसमे उन्होने कहा है कि जिले के सभी सम्मानित कालेज चलाने वाले मित्रों एवं उद्योग व्यवसाय के काम कर रहे मेरे साथीयों एवं गाजीपुर के सुविधा संपन्न साथियों क्या हम सब मिलकर गाजीपुर में एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ रुपए है। इतनी बड़ी सम्मानित साथीयों की संख्या में से सिर्फ 500 सम्मानित साथियों मात्र एक लाख रुपए के आपसी सहयोग से ये 5 करोड़ रुपए की लागत का ऑक्सीजन प्लांट गाजीपुर की सेवा में हम दे सकते हैं। इस निवेदन को अधिक से अधिक हमारे फेसबुक मित्र शेयर करिए जिससे गाजीपुर का कोई सम्मानित व्यक्ति इस पवित्र जीवन दयनीय कार्य में सहयोग देने से छूट न जाए जो लोग भी इस बात से सहमत हैं कि हम 100000 (एक लाख)गाजीपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने में मदद करना चाहते हैं वो अपना नाम और मोबाइल नंबर कमेंट बॉक्स में लिखकर पहले आपस में जुड़े देखना है पहले 500 की संख्या में कौन-कौन समाज सेवक समाज चिंतक अपनी भागीदारी निभाता है। एक हजार की संख्या होने जाने पर जिलाधिकारी गाजीपुर के अकाउंट में एक ही दिन एक ही साथ अपना सहयोग राशि एक लाख रुपए जमा कर देंगे।