भाजपा नेता विद्या सागर राय के मातृ शोक पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोबाईल पर वार्ता कर सम्वेदना व्यक्त किया

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली निवासी अपने संसदीय चुनाव अभिकर्ता एवं वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय के मातृ शोक मे मोबाइल पर वार्ता कर दु:ख की घडी मे सम्वेदना प्रकट किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दु:ख की घडी मे हमारी पूरी संवादना आपके और आपके परिवार के साथ है, मां ने आप जैसे निष्ठावान और कर्मठी बेटे को जन्म दिया उस मां को कोटि कोटि नमन करता हूं।
ज्ञातव्य हो कि विद्या सागर राय की 85 वर्षीय माता मंझारी देवी विगत एक वर्ष से अस्वस्थ थी , 15 अप्रैल को उनके कुल्हे का आपरेशन वाराणसी मे हुआ था , 1 मई को हृदय गति रूकने से सुबह 2.15 मिनट पर विद्या सागर राय के वाराणसी शिवपुरवा आवास पर निधन हो गया था , जिनका अंतिम संस्कार 1 मई को ही हरिश्चन्द्र घाट वाराणसी मे हुआ, मुखाग्नी छोटे पुत्र विनय शंकर राय ने दिया । मंझारी देवी ने पति श्री राम प्रसाद राय , पुत्र विद्या सागर राय, दया शंकर राय , कृपा शंकर राय , विनय शंकर राय बेटी शैला राय एवं कृण्ण बाला राय सहित चार बहु पोते पोती का हरा भरा परिवार छोडकर गयी है। अंतिम संस्कार के बाद पुरा परिवार पैतृक गाव भरौली कला आ गया है , अंतिम क्रिया कलाप का कार्य चल रहा है , 10 मई को दशवा , 11 मई को एकादश एवं 12 मई को त्रयोदश कार्यक्रम पैतृक गाव भरौली कला मे सम्पन्न होगा, गरूण पुराण की कथा प्रतिदिन चल रही है।