बाराचंवर द्वितीय से भाजपा प्रत्याशी रेनू यादव का जनसंपर्क अभियान चरम पर

गाजीपुर जनपद के बाराचवर द्वितीय से भा ज पा द्वारा अधिकृत जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव लड़ रही श्रीमती रेनू यादव पत्नी श्रीकान्त यादव का चुनाव चिह्न गमला है। इस समय पूरे क्षेत्र में रेनू यादव के द्वारा घर घर पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने चुनाव चिन्ह गमला की जानकारी देकर मतदाताओं से सहयोग एवम आशीर्वाद मांगा जा रहा है।बाराचंवर द्वितीय क्षेत्र में अब तक प्रत्याशी के रूप में महिला के रूप में रेनू यादव ही नंबर वन हैं।अन्य महिला प्रत्याशियों के स्थान पर उनके प्रतिनिधि ही नजर आ रहे हैं।रेनू यादव की खुद की मेहनत भी रंग लाती नजर आ रही है।

जनजागृति फाउंडेशन के चेयर मैन श्रीकान्त यादव ने कहा कि गमला सुख-समृद्धि और विकास का प्रतीक होता है। बाराचवर द्वितीय से क्षेत्र में उनकी प्रत्‍याशी रेनू यादव की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी परेशान हो गये हैं और हताशा में है।उन्होंने कहा की मैने जाति पाति के भेद भाव से ऊपर उठकर क्षेत्र के युवाओ के लिये रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराकर उनको रोजगार दिलाने का कार्य किया है और आगे भी यह कार्य क्षेत्र में जारी रहेगा।उन्‍होने कहा की क्षेत्र की जो दशा है मै उससे भली भांति परिचित हूं मै आप सभी मतदाताओं को भरोसा दिलाता हूं कि आपके सहयोग एवम समर्थन से हम चुनाव जीतेंगे और चुनाव जीतने के बाद इस क्षेत्र का हम सर्वांगिण विकास करेंगे।

About Post Author