March 31, 2025

पौधारोपण कर पृथ्वी-दिवस पर जीवन बचाने का संकल्प लें – फादर पी विक्टर

दिनांक 22 अप्रैल 2021 को सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने पृथ्वी-दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और धरती को बचाने के लिए सबसे पौधारोपण करने का आग्रह किया।प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि आज ऑक्सीजन के अभाव में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं।

हमें ऑक्सीजन प्रदान करनेवाले वृक्षों का हर हाल में संरक्षण करना होगा और नए पौधे लगाने होंगे ताकि धरती हरी भरी हो और प्राणियों के लिए रहने लायक बने।वृक्षों के अभाव में ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है,ग्लेशियर पिघल रहे हैं जो खतरे का संकेत है।यदि हम चेत जाएँ तो अभी भी बहुत कुछ बिगड़ा नहीं है,स्थिति सम्भल जाएगी पर उसके लिए हर व्यक्ति को घरती को बचाने के लिए संकल्प लेना होगा,वृक्षारोपण करना होगा।हमारी भारतीय संस्कृति में घरती को माता एवं वृक्षों को देव तुल्य माना गया है,इनका संरक्षण ही इनकी पूजा है।आज वृक्षों के औषधीय गुण से दुनिया अनभिज्ञ नहीं है।गिलोय,नीम,चिरायता, तुलसी आदि का काढ़ा महामारी में जीवन रक्षक का काम कर रहा है अतः आइए इन्हें बचाने के लिए वृक्ष लगाने का संकल्प लें और धरती की रक्षा करें।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक परवेज़ अहमद एवं अभिभावक श्रीमती किरन कुमारी ने भी वृक्षारोपण किया।

About Post Author