कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आईएससी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएँ प्रारम्भ

आज दिनांक 8 अप्रैल 2021 को सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत हुई।इस परीक्षा में 109 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।आज कम्यूटर साइंस की प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें 43 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बताया कि इस परीक्षा में कोविड 19 के दिशानिर्देशों का कठोरता पूर्वक पालन किया जा रहा है।हैंड सेनेटाइजर एवं शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन किया जा रहा है।शिक्षक एवं छात्र सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।मास्क के बिना विद्यालय में प्रवेश वर्जित है।प्रधानाचार्य ने बच्चों को आशीर्वचन देते शुभकामना प्रेषित की और कहा कि ईश-विश्वास से हर विपदा का नाश होता है।हम ईश्वर पर विश्वास रखें यह अंधेरी रात भी समाप्त होगी और प्रभात का प्रकाश पुनः उदीप्त होगा।परीक्षा की तैयारी निश्चिंत होकर पूर्ण मनोयोग से करें सफलता अवश्य मिलेगी।
