डालिम्स सनबीम गांधीनगर में जिनियस थ्री प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 11 एवम 18 अप्रैल को

गाजीपुर जनपद के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में 11 अप्रैल एवम 18 अप्रैल को जिनियस थ्री प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।जिसमे नये एवम पुराने कक्षा 9 के सभी छात्र छात्राएं भाग ले सकती है।इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के द्वारा प्रत्येक माह के फीस में पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
यह निर्णय डायरेक्टर कुमार हर्ष राय.कोआर्डिनेटर अमित राय.मिंकू राय.विनोद शर्मा डी आई.मुकेश राय.नेहा राय की उपस्थिति में लिया गया।इसकी जानकारी डायरेक्टर कुमार हर्ष राय के द्वारा दी गयी है।
