भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची किया जारी

गाजीपुर: 7 अप्रैल की देर शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गाजीपुर जनपद की जिला पंचायत की सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।

जिला मीडिया प्रभारी भाजपा शशीकांत शर्मा द्वारा दी गई सूची के मुताबिक बाराचवर प्रथम से किरण सिंह, बाराचवर द्वितीय से रेनू यादव, बाराचवर तृतीय से मंजू गुप्ता, बाराचवर चतुर्थ से राजकुमार सिंह झावर, कासिमाबाद प्रथम से अखिलेश पासवान, कासिमाबाद द्वितीय से बंसी राम, कासिमाबाद तृतीय से रामभुवन सिंह, कासिमाबाद चतुर्थ से राजनारायण राजभर, कासिमाबाद पंचम से नवीन मिश्रा, कासिमाबाद षष्टम से वीर बहादुर चौहान, मरदह प्रथम से शशि प्रकाश सिंह, मरदह द्वितीय से आशुतोष चतुर्वेदी, मरदह तृतीय से रिंकी सिंह, बिरनो प्रथम से पुष्पा देवी, बिरनो द्वितीय से बुधिया देवी, बिरनो तृतीय से अभिमन्यु सिंह, मनिहारी प्रथम से राममूर्ति बांसफोर, मनिहारी द्वितीय से मोनू तिवारी, मनिहारी तृतीय से संगीता देवी, मनिहारी चतुर्थ से गायत्री देवी, मनिहारी पंचम से बंदना यादव, जखनिया प्रथम से सुनीता पांडे, जखनिया द्वितीय से सुबच्चन पासवान, जखनिया तृतीय से शारदा देवी, जखनिया चतुर्थ से सपना खरवार, जखनिया पंचम से उषा सिंह, सादात प्रथम से सुभावती देवी, सादात द्वितीय से दीपा रानी, सादात तृतीय से सुदामा राम, सैदपुर प्रथम से रीता देवी, सैदपुर द्वितीय से गीता देवी, सैदपुर तृतीय से गिरजा देवी, सैदपुर चतुर्थ से मगवंती देवी, सैदपुर पंचम से पूनम सिंह, देवकली प्रथम से रेखा चौहान, देवकली द्वितीय से अभय प्रकाश सिंह, देवकली तृतीय से पारस बिंद, देवकली चतुर्थ से दिलीप गुप्ता, देवकली पंचम से दुर्ग विजय बिंद, करण्डा प्रथम से संतोष कुमार सिंह, करंडा द्वितीय से कन्हैया राम, करंडा तृतीय से अमरेश गुप्ता, सदर प्रथम से किरन देवी, सदर द्वितीय से अरविंद विंद, सदर तृतीय से डा0राकेश पासवान, सदर चतुर्थ से निशांत सिंह, रेवतीपुर प्रथम से सविता राय, रेवतीपुर द्वितीय से विमला सिंह, रेवतीपुर तृतीय से अरुण कुमार राय, रेवतीपुर चतुर्थ से उषा राजभर, जमानिया प्रथम से बिंदा देवी, जमानिया द्वितीय से विनय कुमार कुशवाहा, जमानिया तृतीय से इतिवारी राजभर, जमानिया चतुर्थ से डॉ अशोक कुमार, जमानिया पंचम से सुखारी राम, भदौरा प्रथम से शिल्पी यादव, भदौरा द्वितीय से चांदनी सिंह, भदौरा तृतीय से अंशु सिंह, भदौरा चतुर्थ से संतरा देवी, मोहम्मदाबाद प्रथम से सोनी राय, मोहम्मदाबाद द्वितीय से झिल्लु पासवान, मोहम्मदाबाद तृतीय से देवंती देवी, मोहम्मदाबाद चतुर्थ से शिव मुनि यादव, भावरकोल प्रथम से सूरज यादव, भांवरकोल द्वितीय से प्रिया राय, भावरकोल तृतीय से रेखा राय, भावरकोल चतुर्थ से प्रियंका राय को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

About Post Author