कोविड 19 टीका के साथ नियमों का करें कड़ाई से पालन:फादर पी विक्टर

कोविड 19 टीका के संदर्भ में समाज में तरह-तरह का भ्रम फैल रहा है।इस विषय पर बातचीत करते हुए सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि यह टीका हमारे शरीर के सुरक्षातंत्र को मजबूत करता है और रोगों से लड़ने की क्षमता को विकसित करता है।कोविड 19 के टीका के सम्बंध में फादर विक्टर ने बताया कि इसे लेने से किसी प्रकार की हानि नहीं हैं क्योंकि इस टीका को स्वयं उन्होंने लगवाया है तथा विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी लगवाया है।टीका लगने के बाद एक दो दिन तक बुखार आ सकता है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है।इस टीका का अबतक प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला।टीका लगवाने के बाद भी हमें कोविड के लिए बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन भी करना होगा तभी हम इस घातक संचारी रोग से लड़ सकेंगे।फादर विक्टर ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की तथा अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी।
