प्रति वर्ष गाजीपुर जनपद के हजारों नौजवानों को मै रोजगार दूंगा-संजय राय शेरपुरिया

गाजीपुर जनपद के युवाओं की बौद्धिक क्षमता कम नहीं है, इसके बावजूद भी यहां के अधिकांश नौजवान बेरोजगार है। जबकि पीएम मोदी की योजना देश के नौजवानों को रोजगार देने की है, नौजवानों के सपने को पूरा करने की कोशिश में यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन बहुत तेज गति से काम कर रही है। हर हाथ में काम और हर जेब में दाम की योजना बनाई है। फाउंडेशन के चेयरमैन संजय राय शेरपुरिया ने सदर तहसील के करैला गांव में अपने प्रोजेक्ट ऑफिस पर कहा कि जिले में हम प्रति वर्ष 25 हजार नौजवानों को रोजगार देगें। हर गांव में खेती और पशुपालन जैसे कार्यक्रमों पर और अधिक से अधिक जोर दिया जाएगा, इसमें नई तकनीक हमारी सहायक होगी, हम लोग गाजीपुर में बेहतर गाजीपुर का सपना लेकर आए है। यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का सपना लेकर आए है। उस संकल्प को हम धरातल पर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि जो हमने नारा दिया है कि हर हाथ में काम हर जेब में दाम, उसको कैसे यहां पर लागू किया जायेगा, उसके बारे में जानकारी दिया। उन्होंने गांव की अर्थव्यवस्था पर भी बात की। आओ गांव की
ओर चलें, गांव में बढ़े, गांव को बढ़ाएं, इस संकल्प को कैसे सिद्धी में बदलें, ऐसे अनेक विचारधाराओं को लेकर हम यहां पर आए है। यह प्रोजेक्ट 18 महीनों का है, जिसको हर 3 महीने में फेज वाइज इनोग्रेट करते जाएंगे। हमें 4 वर्टिकल पर काम करना है, पहला इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर, दूसरा कैटल फार्मिंग, तीसरा मेरा रोजगार, चौथा नीड बेस स्किल पर काम करना है। बता दें कि आईआईटी कानपुर, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जापान, इजरायल, यूथ इन एंटरप्रेन्योर के साथ एमओयू साइन कर चुका है। वहीं इंडियन इंस्टिट्यूट आफ एग्रीकल्चर एमओयू साइन कर चुका है। यहां बड़ी-बड़ी विश्वस्तरीय संस्थाएं गाजीपुर में आकर युवाओं को प्रशिक्षण देंगी कि गाजीपुर जनपद का युवा कैसे गांव में रहकर पन्द्रह से बीस हजार रुपए प्रति महीने कैसे कमा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक लाख किसानों को यहां से विदेशों में खेती के लिए भेजेंगे और जो लोग नौकरी ही चाहते है उनके लिए भी एक नया आयाम लेकर आए है। जूनैशिया जैसे देश में खेती के तमाम रिसोर्सेज है, लेकिन वहां खेती करने वाले लोग नहीं है। यहां से हम लोगों को ट्रेनिंग देंगे और वहां भेजेंगे। जिस तरीके से हम लोगों का यहां विश्वास बढ़ता जा रहा है, यहां के जो लोग बेरोजगार है। पांच से 6 साल में हम लोग शत प्रतिशत लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सिंह,अंकित राय.गर्वजीत सिंह. विकास सिंह, कैलाश जोशी,समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author