डाक्टर सानन्द ने लिया पूज्य श्री भवानीनन्दन यति जी से आशिर्वाद भेंट की अथर्वा

गाजीपुर जनपद में स्थित हथियाराम मठ अत्यंत प्राचीन लगभग 700 साल पुराना सिद्धपीठ है ।
।जहां देश भर के करोड़ों श्रद्धालु निरंतर आस्था रखते हैं।और बुढ़िया माई का दर्शन करते हैं।इस सिद्ध पीठ पर आसीन गुरु भवानीनन्दन यति जी का दर्शन करते हैं ।और प्रसाद प्राप्त करके अपने जीवन को धन्य बनाते हैं ।
यहां पर एक सेवाश्रम भी है ब्रेन हेमरेज या लकवा के जो पीड़ित लोग हैं, वह आकर के यहां रुकते हैं और बुढ़िया माई की असीम कृपा से स्वस्थ हो करके अपने पाव से घर लौटते हैं ।
आज अपने जीवन के परम सौभाग्य में से एक दिन ऐसा अवसर आया कि हम सभी सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के परिवार के लोग सिद्ध पीठ हथियाराम पहुंच करके दर्शन प्राप्त किए ।

महाराज जी के साथ रुकने का उनकी बातें सुनने का,, उनका आशीर्वाद लेने का जीवन में अवसर प्राप्त हुआ ।
डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की हम सब धन्य हुए।
वर्तमान पीठाधीश्वर गुरुदेव अत्यंत ही प्रतिभाशाली वेदों पुराणों उपनिषदों और संस्कृत भाषा के ज्ञाता हैं । मनुष्य के भ्रम को दूर करने की आपको शक्ति प्राप्त है । आध्यात्मिक जगत में अनेक अवसरों ने महात्मा जी को और सिद्ध बनाया है । वैसे तो आपकी शाखाएं पूरे देश भर में हैं लेकिन हथियाराम मठ एक सिद्ध पीठ स्थल है जहां देशभर के श्रद्धालु आते हैं नवरात्रि का महोत्सव ,,शिवरात्रि का महोत्सव और चातुर्मास यज्ञ आदि को महाराज जी विशेष महत्व देते हैं ।
आज रजत जयंती के अवसर पर दूसरे दिन पहुंच कर हम सभी ने दर्शन किया । अपने बड़े भाई प्रोफेसर आनंद सिंह द्वारा लिखित महाकाव्य की प्रति अथर्वा ससम्मान पूज्य महाराज जी को भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिया ।

डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के प्रांगण में पूज्य महाराज जी को सादर आमंत्रित किया गया.इस मौके पर दिग्विजय उपाध्याय. अमित कुमार सिंह रघुवंशी.राम जी गिरी उपस्थित रहे।