सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दिकपुर में हर्षोल्लास के साथ 72 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में हर्षोल्लास के साथ 72 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति- भाव से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।कक्षा नवीं की छात्रा संचिता पाल ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया।

कक्षा दसवीं की छात्रा निष्ठा सिंह ने अपने स्वागत भाषण में राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत किया।इस अवसर पर जाह्नवी तिवारी,तहरीम,नीष्ठा सिंह,वंशिका सिंह,स्टेफी आदि द्वारा गाया गया देशभक्ति से युक्त समूहगान ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कक्षा 12वीं की छात्रा वंशिका सिंह ने अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया।विद्यालय की अध्यापिका नीलम मिश्रा एवं रंजना पांडेय ने ओजपूर्ण कविता प्रस्तुत की।करोना से जागरूकता के लिए विद्यालय के अध्यापक अमित श्रीवास्तव एवं सौरभ सिन्हा ने ‘गो करोना गो’ नामक माइम एक्ट प्रस्तुत किया।

अध्यापिका जया मिश्रा ने हिंदी भाषण द्वारा गणतंत्र एवं भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला।कक्षा 10 वीं की छात्रा आयुषी चौबे एवं आस्था के नेतृत्व में छात्राओं ने देशभक्ति नृत्य से समाँ बाँध दिया।अंत में कक्षा 9 वीं की छात्रा अंशिका यादव ने आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में अंश सिंह एवं स्मृति अस्थाना ने मंच संचालन किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अनेक उद्धरणों के माध्यम से सच्ची देशभक्ति एवं देशप्रेम का संदेश दिया।प्रधानाचार्य फादर विक्टर ने कहा कि जैसे जैसे सूरज ऊपर उठता है वैसे वैसे तिमिर का पराभव होता है।आज जो राजनैतिक एवं सामाजिक तिमिर व्याप्त है उसका भी पराभव होगा ऐसा विश्वास है।हमें राजनैतिक एवं सामाजिक घटनाओं पर नजर रखनी होगी क्योंकि हम सब एक ही धरा की संतानें हैं।हमें अपनी मातृभूमि के विरुद्ध खड़े हो रहे बाह्य एवं आन्तरिक शत्रुओं को पहचानना होगा और उनका खात्मा करना होगा तभी सच्चे मायने में हम देश की संतान हो सकते हैं।इस अवसर पर प्रमशंकर यादव,नीरज मिश्र,अरविंद मिश्र,प्रवीण उपाध्याय, संतोष त्रिपाठी, गिरीश कुमार गुप्ता,समीना फारूकी,तबस्सुम आदि उपस्थित रहे।

About Post Author