पूर्व नौकरशाह ने की सिफारिश, रेल मंत्रालय ने उनके ‘घर’ तक चलाई ट्रेन

पीएम मोदी के करीबी और प्रधानमंत्री कार्यालय  में आला अधिकारी रहे अरविंद कुमार शर्मा को अभी आईएएस से इस्तीफा देकर राजनीति का दामन थामे ही दिन हुए हैं, लेकिन उनके रूतबे का क्या कहना! इसकी एक बानगी देखिए..

 

इस समय शर्मा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (विधायक) हैं। पिछले दिनों उन्होंने रेल मंत्रालय  से अपने गृह जिले  तक एक ट्रेन चलाने की सिफारिश की। उन्होंने मऊ को दिल्ली तक एक रेलगाड़ी से जोड़ने की सिफारिश की थी। इस पर फौरन अमल हुआ और यह ट्रेन चलने लगी।

 

अरविंद शर्मा के गृह जिले तक एक स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया

मऊ सहित पूर्वांचल के लोगों के साथ मान० प्रधान मंत्री श्री मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री गोयल जी का मऊ से दिल्ली स्पेशल ट्रेन शुरू करने के लिए धन्यवाद करता हूं। आज उ० प्र० के स्थापना दिवस पर यह हमारे लिए बड़ी मदद है।

 

COVID टीकाकरण के शुरु होने के साथ ही इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा होगी, व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी।

शर्मा ने जताया आभार

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अरविंद शर्मा ने गोयल की ट्वीट का आभाार जताया है। उन्होंने ट्वीट किया:—
मऊ सहित पूर्वांचल के लोगों के साथ मान० प्रधान मंत्री श्री मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री गोयल जी का मऊ से दिल्ली स्पेशल ट्रेन शुरू करने के लिए धन्यवाद करता हूं। आज उ० प्र० के स्थापना दिवस पर यह हमारे लिए बड़ी मदद है।

About Post Author