प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के पुरोहिताभिषेक का रजत जयंती एवं 53 वां जन्मदिन मनाया गया

सेंट जॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के पुरोहिताभिषेक की रजत जयंती एवं उनका 53 वां जन्मदिवस मनाया गया।

24 जनवरी 1967 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में नायर कोयल स्थान पर श्री ए. पीटर एवं श्रीमती विन्सेंट के आँगन में एक बच्चे की किलकारी गूँज उठी,आह्लादित माता-पिता ने उसका नाम पी विक्टर रखा।प्राथमिक एवं हाईस्कूल तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण करने के लिए बालक ने धर्मनगरी काशी का रुख किया, जहाँ सेंटजॉन्स स्कूल डीएलडब्ल्यू, वाराणसी में नामांकन कराया एवं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण भी किया।

उच्च शिक्षा सेंट जेवियर्स कालेज कोलकाता एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय,प्रयागराज से ग्रहण किया।25 अप्रैल 1995 में जन्मस्थान कन्याकुमारी में एक समारोह में युवा बन चुके बालक विक्टर ने माता-पिता का आशीष लेकर संन्यास आश्रम में प्रवेश किया और फादर पी विक्टर के नाम से धर्म की सेवा हेतु स्वयं को अर्पित कर दिया।पुरोहित बनने के बाद काशी धर्मप्रान्त के गाजीपुर जिले में स्थित मरियाबाद नामक ग्रामीणांचल मिशन में पुरोहित के रूप में आपकी पहली नियुक्ति हुई।ग्रामीणांचल में धर्मध्वज की पताका फहराने के बाद आपको नवसाधना कॉलेज ऑफ भरतनाट्यम का प्रशासक बनाया गया।

वहाँ भी अपने दायित्व का कुशलता पूर्वक संचालन के पश्चात उपप्रधानाचार्य सेंटजॉन्स स्कूल,डीएलडब्ल्यू, वाराणसी के पद पर प्रतिष्ठित किया गया।इसके बाद सेंट थॉमस इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य,सेंटजॉन्स स्कूल लोहता के प्रधानाचार्य,हार्टमन इंटर कॉलेज,हार्टमनपुर,गाजीपुर का प्रधानाचार्य पद को सुशोभित किया।वर्तमान में आप सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य पद को सुशोभित करते हुए शिक्षा का अलख जगा रहे हैं।काशी,गाजीपुर,बलिया एवं जौनपुर में वृक्षारोपण कर आपने प्रकृति प्रेम का अद्भुत उदाहर दिया।आपके इस पुनीत कार्य के लिए आपको काशीरत्न एवं यूपी गौरव जैसे पुरस्कारों से सुशोभित किया गया।

कोविड काल में आपने निरन्तर खाद्यान्न वितरित कर जनसेवा के कार्य में संलग्न रहे।पुरोहिताभिषेक की रजत जयंती 25 अप्रैल 2020 को ही थी पर करोना काल में विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय परिवार ने इसे आज पुरोहिताभिषेक की रजत जयंती मनाने का निश्चय किया।24 जनवरी को रविवासरीय अवकाश के कारण एक दिन पहले जन्मदिन भी मनाया गया।

इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई,जिसमें समीना फारूकी ने पवित्र कुरान शरीफ तथा अरविंद मिश्र ने पवित्र बाइबिल का पाठ किया।प्रेमशंकर यादव,रामजी तिवारी एवं अरविंद मिश्र ने स्वस्तिवाचन किया तथा दीप्ती कश्यप ने मंगलगीत गया।इसके बाद लिली पॉल ने स्वागत नृत्य द्वारा सबका मनमोह लिया।कक्षा 10 की छात्रा अदिती विवेक सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।दीप्ती कश्यप एवं सहयोगियों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया।

प्रधानाचार्य विक्टर के जीवन पर आधारित लघुनाटिका जिसे चंचल सिंह ने लिखा एवं निर्देशित था का मंचन किया गया जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह भावविह्वल गया।जया सिंह एवं सहयोगियों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।डॉक्टर रामजी तिवारी ने फादर के जीवन पर आधारित कविता का पाठ किया।अंत में नुरूस सबा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में परवेज अहमद एवं प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विक्टर ने अपने उद्बोधन में सबको धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आशीर्वचन प्रदान किया।इस अवसर पर फादर ने परमपिता परमेश्वर की अखंड सत्ता को नमन किया एवं उसे जीवन में हरपल याद करने का अनुपम सन्देश दिया। सुख-दुख,उतार-चढ़ाव आदि परिस्थिति में ईश्वर को याद करते रहना चाहिए।
