April 28, 2025

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश के टॉप-10 लिस्ट में गाजीपुर की दो छात्रा गंगा मौर्या व अनीता यादव शामिल

gaga-maraya-oura-anata-yathava_579675bfaf50f055a96f7678c5efc296

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश के टॉप-10 लिस्ट में गाजीपुर की दो छात्रा गंगा मौर्या व अनीता यादव शामिल

 

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश द्वारा आज घोषित परिणाम के अनुसार हाई स्कूल में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत: 90.11% व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत: 81.15% रहा।

गाजीपुर की दो छात्रा पूरे प्रदेश के टॉप 10 की सूची में शामिल

गाजीपुर की दो छात्रा हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर हुई हैं। इनमें गंगा मौर्या ने 581 नंबर हासिल किया है, जो 96.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल की है। वह लुदर्स कान्वेंट स्कूल तुलसी सागर की छात्रा हैं। अनीता यादव ने 579 नंबर हासिल किया है, जो 96.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में नौवें स्थान पर हैं। वह एससीएसएआईसी सलेमपुर बगाई की छात्रा हैं। गाजीपुर की दोनों मेधावी छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना

About Post Author