पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुई मुठभेड़ में सेना के जवान बंगाल के झनटू अली शेख शहीद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुई मुठभेड़ में सेना के जवान बंगाल के झनटू अली शेख शहीद
सेना की 16 वीं कोर ने सोशल मीडिया पर रैंक 6 पैरा स्पेशल फोर्स के शहीद हवलदार झनटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी. हवलदार जंतु अली शेख उधमपुर की डुडु के बिरली धार में चल रहे मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए, हवलदार झनटू अली बंगाल के नादिया के रहने वाले थे।