श्री कान्त राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने का लगा तांता

श्राद्ध भोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम 24 जनवरी को

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के हरदासपुर निवासी प्रखर वक्ता वरिष्ठ किसान नेता श्री कान्त राय का वाराणसी में ईलाज के दौरान 13 जनवरी सोमवार को भोर में निधन हो गया।परिजन उनके शव को लेकर हरदासपुर आये।उनकी शव यात्रा हरदास पुर से दुबिहां रसड़ा मार्ग पर स्थित प्रधान पुर सरयू तट पर पहुंची।वहां पर उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया।

मुखाग्नि स्व0श्रीकान्त राय के पुत्र अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष राय के द्वारा दी गई। श्रीकान्त राय के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र के लोग हरदास पुर पहुंच कर उनको आखिरी बिदाई दिये और परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किये।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह हरदासपुर से अपने साथी श्री कान्त राय की शवयात्रा में शामिल रहे।


प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर,फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर,फादर प्रकाश तिग्गा पल्ली पुरोहित हार्टमन पुर मिशन,

डाक्टर बिजेंद्र सिंह प्राचार्य डाक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज,भाजपा नेता सम्पूर्णानंद,नथुनी सिंह, विपिन विहारी सिंह टुनटुन, देवेन्द्र सिंह देवा, जिला पंचायत सदस्य राम सागर यादव, यशवंत सिंह पत्रकार,राम चन्द्र सिंह पत्रकार, दिनेश राय गुड्डू, श्याम बहादुर राय, नन्हे राय, दिवाकर पाण्डेय,शुभनरायण यादव, पूर्व प्रधान नेसार अहमद,राम जी गिरी,हरे राम यादव पूर्व प्रधान,अनिल सिंह पत्रकार,

अवनीश राय पत्रकार,राम चन्द्र सिंह, पंकज राय,कृष्ण कुमार मिश्रा, राजेश कुशवाहा,रिंकू राय समेत ढेर सारे लोगों ने हरदासपुर पहुंच कर स्व0 श्री कान्त राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया। आशुतोष राय ने बताया की श्राद्ध भोज एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी शुक्रवार को हरदास पुर में किया जाएगा।

About Post Author