शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक श्री प्रकाश राय की प्रतिमा का अनावरण
गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में मां शारदा राज नारायण स्मारक महाविद्यालय एवं राजनारायण राय मेमोरियल इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में स्थापित विद्यालय के संस्थापक स्व. श्रीप्रकाश राय एवं स्थापना की प्रेरणास्रोत उनकी मां स्व. शारदा देवी की प्रतिमाओं का अनावरण मुख्य अतिथि बाल्मीकि त्रिपाठी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पीसीएफ के चेयरमैन,पूर्व मंत्री नारद राय ,युवा भाजपा नेता पीयूष राय,विजय शंकर राय ने संयुक्त रूप से किया।
वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में महाविद्यालय और इंटर कालेज जैसी संस्थाओं की स्थापना बड़ी सोच का नतीजा है। इन संस्थाओं का समाज,शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। श्री प्रकाश राय ने नौकरी करते हुए समाज,शिक्षा के लिए जो योगदान किया वह अविस्मरणीय रहेगा। यहां की अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपनी मेधा और शिक्षा से इसकी स्थापना का उद्देश्यपूर्ण करेंगी तो यही संस्थापक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वक्ताओं ने कहा कि इन संस्थाओं के विकास में जो भी जरूरत होगी उसके लिए वह सदैव तैयार रहेंगे।
इस मौके पर पीसीएफ चेयरमैन बाल्मीकि त्रिपाठी ,पूर्व मंत्री नारद राय, जिला अध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शंकर राय, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, युवा भाजपा नेता पीयूष राय, वीरेंद्र कुमार राय, बलिया के गोपाल सिंह, अखिलानंद त्रिपाठी, राम नगीना यादव ,आनंद कुमार त्रिपाठी,अनुराग सिंह , यशवंत सिंह आदि ने संबोधित किया।
समारोह में ओमप्रकाश राय, श्रीकांत वर्मा, अमित राय, उत्कर्ष राय, संतोष वर्मा, अमित राय, जितेंद्र पांडेय,इंद्रासन राय , संजय राजभर, रोहित राजभर, राम अवतार यादव, रामबचन यादव, अनिल पांडेय, संजीव वर्मा, रामभवन शर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह व संचालन अविनाश प्रधान ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार प्रधानाचार्य शशिकांत राय ने ज्ञापित किया।