मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सिद्धार्थ राय को सम्मानित

गाजीपुर के समाजसेवी सिद्धार्थ राय को ग्यारह जनवरी को लखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सर्वोच युवा सम्मान “ विवेकानंद यूथ अवार्ड “ से सम्मानित करेंगे । गाजीपुर के इतिहास में इसके पूर्व कभी भी किसी ने यह पुरस्कार प्राप्त नहीं किया है । यह पहली बार है की जिले के किसी युवा को इस सम्मान से समानित किया जा रहा है । इसके पहले भी जिले का नाम सिद्धार्थ राय ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त कर के रोशन किया है । बारह जनवरी को पुरस्कार लेकर सिद्धार्थ राय का आगमन युवा दिवस के अवसर पर गाजीपुर मे होगा जिसके लिए जिले स्तर पर भी स्वागत की बड़ी तैयारी आयोजित की गई है ।