एसीसी सीमेंट कांटैक्ट्रर मीट का आयोजन

गाजीपुर जनपद के होटल नंद रेजिडेंसी में एसीसी सीमेंट का कान्ट्रैक्टर मीट
आयोजित किया गया।
जिसमें कस्टमर सर्विस हेड नितिन जैन टेक्निकल इंजीनियर प्रिन्स पांडेय, अभिलाष यादव, मदन मोहन, आनंद गौतम , रोशन सेल्स आफिसर सुधीर सिंह,

अभिजीत गाजीपुर जिला सेल्स प्रमोटर किसान उर्वरक केन्द्र संजय गुप्ता एवं एरिया के व्यापारी मोहन सिंह, राधेश्याम , संजय राय व जिले के सम्मानित ठेकेदार लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर
ठेकेदार भाईयों के मनोरंजन हेतु जादूगर का प्रदर्शन किया गया

।इस अवसर पर
संजय गुप्ता के द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

About Post Author