पठान हाउस पर शुभकामना देने के लिए लगा तांता

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महेन्द् स्थित पठान हाउस पर आयोजित वरिष्ठ सपा नेता एवं पठान महासभा के अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर के बहुभोज के अवसर पर गाजीपुर बलिया वाराणसी मउ बक्सर एवं अन्य जनपदों से भी लोग पहुंचे। हैदर अली खान टाईगर के पुत्र अजमल अली खान का निकाह सुमैया फातिमा के साथ 13 दिसंबर को सम्पन्न हुआ था।
17 दिसंबर को महेन्द में आयोजित कार्यक्रम में
विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह, जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा, अरविन्द राय अभियंता चेयरमैन डालिम्स सनबीम स्कूल एवं सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर, संजय तिवारी विधायक बक्सर सदर, पूर्व मंत्री ददन यादव,फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर, जिला पंचायत सदस्य राम सागर यादव, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र यादव, हिमांशु राय प्रबंधक जय बजरंग आई टी आई,विपिन बिहारी सिंह टुनटुन, श्री प्रकाश राय, विश्राम यादव, मुरली सिंह, नरसिंह यादव,शुभनरायन यादव, दिनेश पाठक, राजेश कुशवाहा, विनोद शर्मा, पत्रकार राम चन्द्र सिंह, रजनीकांत राय, हस्सान खान,
डा॰ कलामुदीन खान,अब्बास अली खान,मेहदी अली खान
उमर अली खान,
उसमान अली खान,आमिर अली,प्रताप मिश्रा
समेत हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सपा नेता हैदर अली टाईगर एवं उनके पुत्र डाक्टर अजमल अली खान से मिल कर बधाई दी।सभी आगंतुकों का स्वागत
जाफर अली खान भोलू,अफजल अली खान सोना,
अजमल अली खान, अकमल अली खान,
असगर अली खान,
कुतुबुदीन खान,
सेराज खान भोला,
तय्यब खान,
इमरान खान के द्वारा किया गया।