किसानों को एफपीओ से जोड़कर दिलाया जाएगा उत्पाद का लाभकारी मूल्य -सी बी सिंह

विकास राय गाजीपुर-भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन एपीडा तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों ने गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत पतालगंगा सब्जी मंडी में किसानों के संग बैठक कर किसानों की आय दूनी करने के तरीकों को साझा किया। अधिकारियों व वैज्ञानिकों ने कृषि के प्रति किसानों की लगन व परिश्रम की अत्यंत सराहना की।

इस अवसर पर एपिडा के सहायक महाप्रबंधक सी बी सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ (अन्न उत्पाद संगठन) से जोड़कर निर्यात के माध्यम से उनको उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाना है। गत वर्ष इस क्षेत्र के उत्पाद जो मामूली मात्रा में ही दुबई और लंदन गया था। अब प्रयास यह है कि इस निर्यात को बढ़ाया जाय और किसानों के उत्पाद भारी मात्रा में न सिर्फ लंदन व दुबई बल्कि इसके अलावा बंगला देश,भूटान तथा नेपाल आदि देशों में भी पहुंचे और किसानों को भरपूर लाभ मिल सके। इसके लिए किसान भाइयों को चाहिए कि जैविक खेती अपनायें और दवाओं तथा उर्वरकों का प्रयोग अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार ही करें।बैठक के बाद अधिकारियों का काफिला सिवानों में लहलहा रही मिर्च ,मटर व आलू की फसलों को देखते भेलमपुर मौजे में लोचाइन के किसान झबल राय, बब्बल राय ,जितेन्द्र राय तथा बट्टू राय के खेतों में लगी मिर्च व केले की खेती को मौके पर देखा और उन्होंने खूब सराहा। किसानों ने अधिकारियों से उत्पादों का अपेक्षित मूल्य न मिल पाने का अपना दुखड़ा सुनाया। वाराणसी मण्डल के उपनिदेशक उद्यान मुन्ना यादव ने कहा कि अधिकारियों के संग होने वाली बैठक में उठायेंगे और यथा संभव किसानों की मदद का प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डाक्टर शैलेन्द्र देव दुबे, कृषि वैज्ञानिक डाक्टर वी के सिंह, डाक्टर जे पी सिंह के अलावा मनोज सिंह तथा शिवान्श कृषक एफ पी ओ के निदेशक डाक्टर रामकुमार राय, जितेन्द्र राय, दिवाकर राय, विद्यासागर राय, शेख अब्दुल्लाह, जुनैद खां आदि उपस्थित रहे।
