शारीरिक मानसिक एवं आचरण से स्वच्छ बनिए-डॉ विजेंद्र सिंह
शारीरिक मानसिक एवं आचरण से स्वच्छ बनिए-डॉ विजेंद्र सिंह
डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाजीपुर में 2 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए राष्ट्रीय आंदोलन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज संपूर्ण भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और शारीरिक मानसिक एवं आचरण से स्वच्छ बनिए तब जाकर “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं समर्थ भारत” का निर्माण होगा।
छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली एवं साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुआ इसके साथ ही जमुना सिंह आईटीआई एवं मां सावित्री कॉलेज आफ फार्मेसी सागापाली में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, कमलेश यादव, विश्वकर्मा प्रसाद,रविंद्र कुमार, गोवर्धन पासवान, जंगली प्रसाद पटेल, सुरेश प्रसाद उपस्थित थे।