March 28, 2025

मन और तन दोनों की स्वच्छता जरूरी है-फादर पी० विक्टर

IMG-20241002-WA0026

मन और तन दोनों की स्वच्छता जरूरी है-फादर पी० विक्टर

हार्टमन इंटर कॉलेज,हार्टमनपुर, गाजीपुर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ फादर पी० विक्टर ,प्रधानाचार्य, हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र की आरती एवं माल्यार्पण से किया गया। सभी अध्यापको ने भी दोनों चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयकार चारों तरफ गुजने लगी तथा स्वच्छता संबंधी नारे लगाए गए।


कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्रीराम,संस्कृत प्रवक्ता द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के त्याग एवं बलिदान पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य फादर पी० विक्टर ने अपने आशीर्वचन में बताया कि हमें न केवल तन अपितु मन की स्वच्छता भी जरुरी है।हमें सदैव सकारात्मक सोचना चाहिए एवं अपने विचारों को शुद्ध रखना चाहिए ।सर्वप्रथम हमें अपने परिवार, गांव ,मोहल्ला आदि सबको स्वच्छ एवम संभाल कर रखना है तभी हम स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हमें वर्ष में सौ घंटे तथा सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता के लिए समय देना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को स्वच्छता का शपथ दिलाया।

तत्पश्चात विद्यालय के चारों हाउस अर्थात ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस एवं येलो हाउस के अनुसार संपूर्ण विद्यालय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया और अंत में जलपान के साथ समारोह का समापन किया गया।

About Post Author