सत्यदेव डिग्री कॉलेज में महात्मा गांधी जयंती मनाई गयी
सत्यदेव डिग्री कॉलेज में महात्मा गांधी जयंती मनाई गयी
सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजैज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निर्देशक अमित सिंह रघुवंशी सत्यदेव डिग्री कॉलेज के उपप्राचार्य नवनीत वर्मा ने गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक ने कहा कि गांधी जी ने भारत की आजादी में अपना सर्वस्व निछावर करने के साथ ही भारत के सभी धर्म के लोगों को एक साथ रहने के लिए प्रेरित किया ।गांधी जी के अनुसार सच्चे अर्थों में सर्वधर्म ,सहजीवन ही भारत की जीवात्मा है । इस अवसर पर सत्यदेव डिग्री कॉलेज के सभी विद्वान प्रोफेसर और कर्मठ कर्मचारियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
आज ही सत्यदेव डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता सप्ताह का समापन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के उप प्राचार्य नवनीत वर्मा ने सबको धन्यवाद के साथ सभी का आभार प्रकट किया।