मां काली मंदिर में भव्य श्रृंगार पूजन,हवन एवं भण्डारे का आयोजन सम्पन्न

मां काली मंदिर में भव्य श्रृंगार पूजन,हवन एवं भण्डारे का आयोजन सम्पन्न

गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में माता महाकाली का भव्य श्रृंगार व हवन पूजन किया गया। माता महाकाली का श्रृंगार एक विशेष और आकर्षक ढंग से किया गया।इस अवसर पर माता महाकाली का मंदिर बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था।मां महाकाली मंदिर परिसर में छांगुर प्रसाद तिवारी के देखरेख में विश्व के कल्याण हेतु सामूहिक हवन पूजन किया गया। माता महाकाली को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा। माता महाकाली के दरबार में स्थानीय लोकगीत कलाकार डॉक्टर अशोक शर्मा ने देवी गीत सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सूरज जख्मी ने मैया के लाल चुनरी गीत सुनाकर सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

गायक आरजू आंचल ने पचरा गाकर लोगों को खूब झुमाया।इस मौके पर सदानंद गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, दीपू वर्मा, विजय केसरी, ओम जी केसरी,बलराम जायसवाल,तेज बहादुर यादव, चंदन रावत, विनोद रावत, मनीष गुप्ता, भरत शर्मा, कृष्ण शर्मा, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंत में मंदिर के पुजारी मुकेश जी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

About Post Author