राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेंगे ग्राम प्रधान अश्वनी राय

राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेंगे ग्राम प्रधान अश्वनी राय

 

भारत सरकार की तरफ से आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला सबकी योजना सबका बिकास कार्यक्रम में पूरे उत्तर प्रदेश से बेहतर कार्य करने वाले कुल 10 ग्राम प्रधानों का चयन किया गया है।

पूरे उत्तर प्रदेश से 10 ग्राम प्रधानों 18अधिकारियों एवं दो ब्लाक प्रमुख का चयन किया गया है। जिसमें गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के ग्राम सभा राजापुर के लोकप्रिय ग्राम प्रधान अश्विनी कुमार राय भी शामिल हैं।यह समाचार मिलते ही पूरे ग्राम सभा समेत क्षेत्र दल एवं जनपद के लोगों में काफी प्रसन्नता है। राजापुर के युवा ग्राम प्रधान अश्वनी राय को दिल्ली में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो की अपने ग्राम सभा राजापुर में कराये गये बिकास कार्यों की बदौलत इस युवा ग्राम प्रधान को वर्ष 2019 एवं 2022 में लखनऊ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सम्मानित किया था।पूर्व में जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा भी इनको प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से नवाजा था।अनेक मंचों एवं कार्यक्रम में भी इनको सम्मानित किया गया है।इनके द्वारा निर्माण कराये गये सामूदायिक शौचालय को स्वच्छता एक्सप्रेस के रूप में प्रदेश स्तर पर सराहा गया।इनके सचिवालय,डिजिटल लाइब्रेरी,एवं अमृत सरोवर को लोग देखने के लिए दूर दूर से आते हैं। डाक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र नई दिल्ली में आयोजित तैतीसवी राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए ग्राम प्रधान राजापुर अश्वनी कुमार राय को पंचायती राज विभाग के निदेशक अटल कुमार राय के द्वारा पत्र से सूचित किया गया है।अपने ग्राम प्रधान की इस उपलब्धि पर गांव एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है।

About Post Author