जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का छठां दीक्षांत समारोह 24 सितम्बर मंगलवार को होगा

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का छठां दीक्षांत समारोह 24 सितम्बर मंगलवार को होगा

 

कुलाधिपति विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी करेंगी,उक्त जानकारी उपकुलपति चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय संजीत गुप्त ने दी है।

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन परसों 24 सितंबर दिन मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे से गंगा बहुउद्देशीय सभागार में होगा। इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल,उत्तर प्रदेश करेंगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म डां. राम चेत चौधरी, कृषि वैज्ञानिक होंगे। डॉ. चौधरी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने धान की 100 से भी ज्यादा किस्में ईजाद की हैं, जो भारत के अतिरिक्त इंडोनेशिया, विएतनाम जैसे देशों की जलवायु के लिए उपयुक्त हैं। डॉ. चौधरी गोविंद वल्लभ पंत कृषि विवि, पंतनगर तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, समस्तीपुर में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री एवं रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भी पधारेंगी। इस समारोह में स्नातक के 19448, स्नातकोत्तर के 3894 कुल 23342 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें छात्रों की संख्या 9452 और छात्राओं की संख्या 13890 है। इस अवसर पर विवि द्वारा पहली बार 2 विद्यार्थियों को पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा। सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 01 विद्यार्थी आयुषी कुमारी सिंह, एम.एस.सी. जन्तु विज्ञान को चांसलर मेडल प्रदान किया जायेगा। स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थियों में 34 छात्राएँ तथा 08 छात्र हैं। इस अवसर पर कुलाधिपति विवि के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी करेंगी। दीक्षांत समारोह के अंतर्गत कुलाधिपति द्वारा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट भी वितरित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह के पूर्व विवि द्वारा गोद लिए गाँवों के विद्यालयों में और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं थीं, जिनके विजेता विद्यार्थियों को इस अवसर पर कुलाधिपति द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।

दीक्षांत के पूर्व विवि परिसर में सप्ताहपर्यंत दीक्षोत्सव मनाया गया, जिसके अंतर्गत रंगोली, पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य, चित्रकला / पेंटिंग, स्थानीय व्यंजन आदि प्रतियोगितायें कराई गयीं। इनके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा विशेष व्याख्यान भी आयोजित किये जा रहे हैं। कल सोमवार को इन प्रतियोगिताओं का समापन होगा। इसी दिन दीक्षांत मंडप का भूमिपूजन होने के साथ दीक्षांत समारोह का रिहर्सल भी किया जायेगा। जिला प्रशासन के साथ मिलकर राज्यपाल के आगमन की सभी व्यवस्थाएँ पूरी की जा रही हैं। सुरक्षा कारणों से जिन्हें निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है, उन्हें ही कार्ड के साथ सभागार में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

About Post Author