थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर के द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर के द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक
हार्टमन इंटर कॉलेज ,हार्टमनपुर, गाजीपुर में थाना प्रभारी, करीमुद्दीनपुर एवं सहयोगी पुलिस कर्मियों का आगमन हुआ जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को दीपक कुमार,थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर द्वारा साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा ,सड़क एवं यातायात सुरक्षा संबंधी अपराध तथा अपराधों से सुरक्षा हेतु सुझाव एवं बचाव से अवगत कराया गया।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि साइबर क्राइम के शिकायत 1930 एवम महिला सुरक्षा की शिकायत 1090 पर की जा सकती है जिसका निवारण स्थानीय पुलिस द्वारा किया जाता है।
तत्पश्चात फादर पी० विक्टर, प्रधानाचार्य , हार्टमन इंटर कॉलेज , हार्टमनपुर ,गाजीपुर द्वारा थाना प्रभारी दीपक कुमार को अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया और इसके साथ ही प्रधानाचार्य के आशीर्वचनों से इस कार्यक्रम का समापन किया गया।