March 29, 2025

महंत भवानी नन्दन यति जी के साथ मना एस पी ईराज राजा का जन्मदिन

IMG-20240912-WA0007

महंत भवानी नन्दन यति जी के साथ मना एस पी ईराज राजा का जन्मदिन

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज के प्राकट्य उत्सव में डीएम आर्यका अखौरी के साथ पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक डा. ईराज राजा का भी 11 सितंबर को जन्मदिवस होने की जानकारी पाकर महाराज श्री ने एसपी गाजीपुर का भव्य तरीके से माल्यार्पण और उपहार आदि भेंटकर उनका अभिनंदन किया। एक दूसरे को आविर्भाव दिवस की बधाई देने का दृश्य देखकर उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

एसपी ने मंच के माध्यम से जनपदवासियों खासतौर पर पीड़ितों को न्याय दिलाने और जनता को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया।इस अवसर पर डी आई जी वाराणसी डाक्टर ओमप्रकाश सिंह, प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह,डाक्टर संजय गर्ग,डा ॠतु गर्गसन्तुष्टि हास्पिटल वाराणसी, विवेक सौरभ,अमित कुमार सिंह रघुवंशी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Post Author