महाकाली मंदिर में भव्य जागरण सम्पन्न

महाकाली मंदिर में भव्य जागरण सम्पन्न

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मां महाकाली मंदिर यूसुफपुर महाकाली मां तथा शीतला मां का हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। साथ-साथ आरजू अंचल की पूरी टीम द्वारा शानदार जागरण का कार्यक्रम किया गया।मंच पर समाज सेवीका मीरा राय तथा एस ओ मुहम्मदाबाद ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।सर्वप्रथम ज्योति उजाला ने पारंपरिक गीत निमिया की डाली मैया गाकर भाव विभोर कर दिया उसके बाद आरजू अंचल जैसे ही मंच पर चढ़े माता के जयकारों के साथ तालियाें की गड़गड़ाहट होने लगी।

 

सर्वप्रथम उन्होंने गेंहुआ के बलिया मैया सुगवा झूठरले हो ,कजरी गीत तथा बम बम बोल रहा है काशी गाकर पूरे माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया।मंदिर में माता रानी के गीत पर महिलाएं भी खूब नृत्य की।उसके बाद रमन बाबू ने कजरी तथा देवी गीत गाए।माता रानी सब की गोद भरी रहे खुशी के लिए तीनों कलाकारों ने मिलकर सोहर भी गाया।अंत में पुजारी मुकेश जी ने सबका आभार व्यक्त किया

About Post Author