अष्ट शहीदों की स्मृति में शेरपुर में आयोजित ईनामी कुस्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न

अष्ट शहीदों की स्मृति में शेरपुर में आयोजित ईनामी कुस्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर गांव के अष्ट शहीदों की स्मृति में परम्परागत इनामी कुस्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। दंगल में जहां बड़े जोड़ के पहलवानों ने अपनी कुस्ती कला का जोरदार प्रदर्शन किया वहीं नवोदित पहलवानों की धूम रही। इसके पूर्व दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवध किशोर राय एवं जयानंन्द राय ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि कुस्ती कला ग्रामीण क्षेत्र की पुरानी कला रही है। हमारे जिले के कई पहलवानों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं देश का नाम रौशन किया है। आज कुस्ती को संरक्षण देने की आवश्यकता है ताकि इस जिले के नए पहलवान उभर कर आगे आएं। दंगल में शमशेर ने अजय को धूल चटाई।।
रणजीत महराजगंज एवं विशाल मुहम्मदाबाद की कुस्ती बराबर रही। भारत केशरी सुमित पहलवान एवं मृत्युंजय के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। छोटे बलिया एवं प्रांज्जल के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
वहीं अरबिन्द चंदौली एवं राहुल के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। बड़े जोड़ के पहलवानों में जितेन्द्र बलिया केशरी एवं जसवंत वाराणसी के बीच 40 हजार की कुस्ती बराबरी पर छूटी। मौके पर आयोजन समिति ने पूर्व पहलवानों को साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हरिहर राय, थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी, पहलवान विकास राय, दीपक राय, जयानंन्द राय मोनू ज्ञानेन्द्र राय, वसीम टाईगर, प्रधान पति करीमुद्दीन पुर अलीम अहमद, प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद रबीन्द्र मिश्रा, रणजीत राय, हरेन्दर पहलवान, नागा राय, अजय राय, झबलू काका, मयंक राय, प्रदीप राय आदि लोग मौजूद रहे।
अन्त में कार्यक्रम के आयोजक विकास राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।