एके इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
1 min readएके इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद में नगर से सटे तहसील के पीछे स्थित एके इंटरनेशनल स्कूल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा हेतु तिरंगा यात्रा निकाला गया,जिसमे सीओ मुहम्मदाबाद सुश्री विनीता पहल कोतवाल मुहम्मदाबाद पवन पांडेय मैनेजर नेहाल खान,निदेशिका श्रीमती कहकशा बेगम और प्रधानाचार्य अभिषेक राय ने साथ साथ दीप प्रज्वलित किया।
राष्ट्रगान के उपरान्त निदेशिका श्रीमती कहकशा बेगम ने झंडा दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा एके इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगड़ से होकर तहसील गोलम्बर से बिट्ठल मोड़ होते हुवे युसुफपुर बाजार से इलाहाबाद बैंक होते हुवे पुनः तहसील गोलम्बर पर से एके इंटरनेशनल स्कूल पर वापस आकर रुका, तिरंगा यात्रा में कक्षा 4 से 12 तक के बच्चे पदयात्रा करके भारत माता की जय,15 अगस्त जिन्दाबाद,इंकलाब जिंदाबाद इत्यादि देशभक्ति नारो से पूरा मुहम्मदाबाद गूंज गया। जिसमे पूरा विद्यालय परिवार के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे साथ साथ इंडियन कूलर हाउस की पूरी टीम बच्चो की जलपान के लिए लगी रही
,इस यात्रा में लगभग 1200 बच्चो ने 1.5 किमी की लंबी कतार बनाई थी अंत मे प्रधानाचार्य अभिषेक राय ने सभी का तिरंगा यात्रा में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया तथा स्कूल मैनेजमेंट का विशेष आभार प्रकट किया। जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हुवा तथा कक्षा नर्सरी से 6 तक के बच्चे बच्चियां विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जिसके मुख्य अतिथि एस डी एम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक बच्चो को आजादी के बारे में विस्तृत रूप से बताए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से नाजिया परवीन,सबाना खान,सेराज अंसारी, अतीक खान, शिवम वर्मा सत्यम पांडेय,कृष्णलाल उपाधाय कमल नयन पांडेय,शाहनवाज अंसारी,मनोज सिंह,नावीद नेहाल खान,साबिर अली,जुनैद अंसारी, इत्यादि उपस्थित रहे।