ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
1 min readऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गाजीपुर जिले के अवथही स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्ष, उल्लास और जोश के साथ मनाया गया।
सीबीएसई दिल्ली से संबद्ध ऑक्सफोर्ड स्कूल के भव्य प्रांगण में इस राष्ट्रीय पर्व को विद्यालय के निदेशक इंद्रसेन राय के झंडोतोलन के साथ मनाया गया।
जिले के कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में स्कूल के होनहार बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कई बच्चो ने आजादी पर दिए अपने भाषणों से सबको मुग्ध कर दिया। विद्यालय के शिक्षको को देखरेख में तैयारी किए हुए बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भारत के 78वी स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया। इस अवसर पर इंद्रसेन राय ने सभी को संबोधित किया और यह आह्वान किया कि देश की आजादी को हमे धरोहर की तरह संरक्षित रखना चाहिए और बच्चों के अंदर भी देश के प्रति प्रेम की भावना का विकास करना ही विद्यालय के ध्येय कर्मों में एक होना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा 10 की दो होनहार छात्राएं आकांक्षा और दिव्यांशी ने सफलता पूर्वक किया।
अंत में, विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आगंतुक अतिथियों का अभिवादन किया और उनकी उपस्थिति को विद्यालय का सौभाग्य बताया। उनके द्वारा कार्यक्रम को देखना और बच्चो के हौसला अफजाई को अमूल्य बताने के साथ ही विद्यालय के प्रबंधक भानु प्रताप राय के सफल आयोजन करवाने में उनकी भूमिका का साधुवाद दिया।
मौके पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा सुब्बा, पुष्पेंदु मिश्र, सागर सुब्बा, आमिर पांडा, तरनुम , शबाना इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।