रोटरी क्लब और सत्यदेव कालेज गाजीपुर के तत्वाधान में बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ

रोटरी क्लब और सत्यदेव कालेज गाजीपुर के तत्वाधान में बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ

गाजीपुर, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाधीपुरम बोरसिया गाजीपुर के परिसर में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संकल्प एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर गाजीपुर जनपद के रोटरी क्लब और सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर के तत्वाधान में बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर डाक्टर सानंद सिंह ने कहा की आज धरती पर धीरे-धीरे लोगों का जीना कठिन हुआ है। आबादी के बढ़ते दबाव ने ऑक्सीजन की मात्रा को व्यक्ति से दूर किया है। धरती का तापमान बढ़ा है उसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं। लेकिन उसका सबसे बडा कारण है कि हम पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं है।

हमने पेड़ों को काटकर के धरती को नवीन कल्पनाओं से जोड़ा है। आज जब पेड काटे है तो पर्यावरण और जलवायु में असंतुलन हुआ है।
जिससे बारिश नहीं हो रही है।
भारत और दुनिया के भूगोल विदों ने
इसकी चिंता व्यक्त की है। इसका एक ही विकल्प है कि अगर भारत में 100 करोड नए पेड़ लगाकर जिंदा कर दिए जाते हैं, तो निश्चय ही यह तापमान ठीक रहेगा। जिसमें व्यक्ति को ऑक्सीजन और स्वास्थ्य से संबंधित चिंताओं से उसे अलग कर देगा। उन्होंने कहा की आज के समय में बीमारी का कारण सबसे बड़ा जो है वह दूषित पर्यावरण है। अगर हम अच्छे पर्यावरण में रहते हैं तो हमारा स्वास्थ्य मजबूत होता है। और जीवन की दिनचर्या धीरे-धीरे उचित होती जाती है। भारत के नागरिक के रूप में हम सभी का यह दायित्व है कि हम सब आगे आए किसानों के साथ-साथ शहरीकरण जो हुआ है उसमें हम स्कूल कॉलेज और अस्पतालों में सड़कों के किनारे जहां भी संभव, हम पौधारोपण करें
और उन पेड़ों को उचित देखभाल प्रदान कर वृक्ष बनाने में सहयोग कर सके।


भारत के प्रधानमंत्री का यह आवाहन भारत के प्रत्येक देशवासी को स्वीकार करते हुए आगे आना चाहिए। उसी के अनुसार आज रोटरी क्लब और सत्यदेव कॉलेज द्वारा 1000 पौधों का वृहद वृक्षारोपण करने का और उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया गया।
आने वाले समय में निश्चित ही
सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर अपने शिक्षा दीक्षा के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी जाना एवं पहचाना जाएगा।

आज के इस कार्यक्रम में संजीव कुमार सिंह बंटी, विनय कुमार राय यूनियन बैंक आफ इंडिया के एजी एम, विमल स्वरूप, डॉक्टर जितेन्द्र दूबे, डाक्टर विशाल जायसवाल, राज्यश्री सिंह,साक्षी जायसवाल ,नामिषा जायसवाल, मोहम्मद सलीम अंसारी, दिनेश कुमार, विनय कुमार सिंह ,संदीप कुमार, संजय सेठ, संजर नासिर,रूबी, विनीता सिंह, प्रमिला सिंह, राजेश प्रसाद, मनोज कुमार
सिंह, विवेक सिंह सौरभ,अजय कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, बाबा सिंह, कृष्णा यादव और अनेक सहयोगी शुभचिंतक उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिए। साथ ही संकल्प लिए कि हम लोग अपने पेड़ों को आते रहेंगे और देखते भी रहेंगे। आज के इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर व अमित रघुवंशी निदेशक ने किया। दिनेश सिंह और कॉलेज के सभी सहयोगी बंधु उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।इस कार्यक्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह निदेशक श्रीमती सुमन सिंह, प्रबंध निदेशक डाक्टर सानंद सिंह उनकी धर्मपत्नी डाक्टर प्रीति सिंह को रोटरी का सदस्य बनाया गया। गोष्ठी के अंत में डाक्टर सानंद सिंह ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।

About Post Author