हरियाली मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है-फादर पी विक्टर

हरियाली मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है-फादर पी विक्टर
हार्टमन इंटर कॉलेज ,हार्टमनपुर,गाजीपुर में एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम कराया गया।
92 यूपी बटालियन एनसीसी, गाजीपुर द्वारा कमसडी पौधशाला से 462 पौधे प्रदान किया गया जिसे एनसीसी कैडेट्स एवं ए०एन०ओ० राकेश जोसेफ द्वारा एक छोटे वाहन से दिनांक 26.07.24 को लाया गया। जिसमें अमरुद,अर्जुन, आम ,नीम कंजी ,बकैन आदि के पौधे सम्मिलित थे।
पौधारोपण कार्यक्रम फादर पी०विक्टर,प्रधानाचार्य हार्टमन इंटर कॉलेज ,हार्टमनपुर, गाज़ीपुर के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स एवं ए०एन०ओ० उदय कुमार द्वारा पौधारोपण कराया गया तथा फादर पी० विक्टर द्वारा पौधों के महत्व एवं विशेषताओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया।
इस कार्यक्रम में एनसीसी के विद्यार्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत थी।