माता महाकाली का हुआ भव्य श्रृंगार एवं सामूहिक हवन पूजन

माता महाकाली का हुआ भव्य श्रृंगार एवं सामूहिक हवन पूजन

गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में माता रानी का भव्य श्रृंगार एवं विधि विधान से हवन पूजन किया गया। यह हवन पूजन सामूहिक रूप से किया गया जो छांगुर तिवारी के देखरेख में सम्पन्न हुआ।माता महाकाली के दरबार में दूर-दराज से आए श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी के हवन में आहुति देकर अपनी मनोकामना को पूर्ण होने की कामना की। माता महाकाली के दरबार में स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गायक अशोक शर्मा भोजपुरी लोकगीत कलाकार आरजू आंचल गुड्डू शर्मा गायक अशोक शर्मा ने मैया मोरी दुलारी गीत गाकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माता महाकाली मंदिर परिसर में देर रात तक भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा। जिसमें मंदिर अध्यक्ष विनोद मद्धेशिया,दीपू वर्मा, बलराम जायसवाल, राम जी जायसवाल, डब्बू सिंह यादव, रोहित पासवान, प्रिंस शर्मा, उपेंद्र प्रजापति, सत्यम प्रजापति आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंत में महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

About Post Author