स्व०राजनरायन राय की छठवीं पुण्यतिथि सुरही में सम्पन्न

स्व०राजनरायन राय की छठवीं पुण्यतिथि सुरही में सम्पन्न
दोपहर से देर रात तक लोगों के आने का क्रम रहा जारी
बलिया जनपद के नरहीं थानान्तर्गत ग्राम सुरही में रविवार को घोसी सांसद राजीव राय के पूज्य पिता स्वर्गीय राजनरायन राय की छठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारम्भ मानकी देवी पत्नी स्व० राजनरायन राय. सांसद राजीव राय.रजनीश राय एवं परिजनों के द्वारा स्वर्गीय राजनरायन राय के चित्र पर माल्यार्पण. पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात गाजीपुर. बलियां.मऊ.बक्सर.वाराणसी समेत अन्य जनपद से पधारे समाजसेवी.जन प्रतिनिधियो.समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता तथा शुभचिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय राजनरायन राय की छठवीं पुण्यतिथि पर उन्हे याद करते हुवे श्रद्धांजलि दी।
लोगों ने कहा की स्वर्गीय राजनरायन राय एक बडे ही नेक इंसान थे वह आजीवन गरीब दीन एवं असहायों की सेवा करते रहे।उनके दिल में दबे कुचले गरीब असहायों के लिए अथाह प्रेम था।।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामगोबिन्द चौधरी, आयुष राय, देवनाथ यादव, मृत्युंजय राय,देवनाथ यादव, राजेश गुप्ता, लालबाबू सोनकर, विपुल राय, सन्तोष राय मामा, मुन्ना यादव,धर्म प्रकाश यादव,आशुतोष शाही प्रभात राय,शुभम राय, अजित पांडेय, कंचन राय,फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर, श्याम बहादुर राय, दिनेश राय गुड्डू, टुनटुन राय समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुवे।
सभी आगंतुकों का स्वागत एवं सभी के प्रति आभार सांसद घोसी राजीव राय के द्वारा ब्यक्त किया गया।